Payal vaya

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -18-Jun-2023

आज की कविता का विषय -फादर्स डे


पापा आप तो हमारी जान हो,
चेहरे   की मुस्कान हो,
दिल की धड़कन  हो, 
मेरे पापा सबसे  प्यारे  हो।।
 आप हो तो जिदंगी  हैं ,
बिन आपके   जीना कहाँ  ,
इस दुनिया का सबसे अनमोल गहना ,
मेरे पापा का आशीर्वाद  हैं।।
उस के आगे सारा संसार फीका  हैं,
कभी प्यार  जताते नहीं,
कभी आंसूं  दिखाते नहीं,
 मेरे  पापा ईश्वर  का ही रुप हैं।।


   18
3 Comments

खूबसूरत

Reply

खूबसूरत,,, भावनात्मक अभिव्यक्ति

Reply

Punam verma

19-Jun-2023 12:08 AM

Very nice

Reply